जिला में लग रहे समाधान शिविर में हर रोज सुनी जा रही लोगों की शिकायतें
नारनौल, हरियाणा सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविर में कुल 16 शिकायतें आई। इनमें 10 खंड कार्यालयों में तथा 6 नप कार्यालयों में प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पूरे प्रदेश में कार्य दिवस पर हर रोज सुबह 9:00 से 11:00 तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों के लिए खंड कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र की शिकायतों के लिए नगर पालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी शिकायतें सुन रहे हैं।
सभी खंड कार्यालय तथा नप कार्यालय में आयोजित इन समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है।
