11 मार्च मंगलवार को) झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई

*झज्जर में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक (11 मार्च को)
बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (11 मार्च) आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पर्वर्तन परिमंडल, झज्जर कार्यालय में फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।