December 28, 2025

समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा जल्द समाधान : एसडीएम

बेरी स्थित लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनसमस्याएं

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में भरोसा समय के साथ और बढ़ता जा रहा है। शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अब बदलाव किया गया है। अब ये शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में बेरी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे।
एसडीएम ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम रेणुका नांदल ने बिजली, पानी की समस्याओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों की बैठक भी ली।
एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान करें।
इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दूहन मलिक,बीडीपीओ बेरी राजाराम,जनस्वास्थ्य विभाग से प्रवीण जेई, कृषि विभाग से मोहित सुपरवाइजर, एसडीओ डॉ ऋषिपाल,एआईपीआरओ डॉ अशवनी कुमार सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *