कारगिल शहीदों की याद में प्रतियोगिताएं कल
1 min read
मोहित कांडा, हमीरपुर, कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को देशभर में मनाया जाता है।इस भारतीय सेना की वीरता व शौर्य को याद किया जाता है और अमर शहीदों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी कड़ी में नगर के साथ लगते गांव लाहलड़ी के ग्राम सुधार सभा में 20 जुलाई रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे विभिन्न प्रतियोगिताएं स्थानीय स्तर पर आयोजित की जा रहीं हैं। प्रतिभागी अपने साथ लेखन सामग्री , ऱग व क्लिप बोर्ड आदि साथ लाएं। यह जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद वकील सिंह, सेवानिवृत्त सूबेदार अनिल कुमार, पूर्व सूबेदार करतार सिंह व पूर्व सूबेदार ध्रुव चन्द ने संयुक्त ब्यान में दी है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 3 से 16 वर्ष तक की आयु के बालक- बालिकाएं भाग ले सकते हैं। चित्र कला कारगिल विजय दिवस विषय पर 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग,6 से 10 वर्ष तक , निबंध लेखन 11 से 15 वर्ष आयु के वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं।भाषण प्रतियोगिता कारगिल विजय दिवस, आपदा प्रबंधन, साइबर अपराध व नशा मुक्ति अभियान विषय पर 16 वर्ष की आयु तक के बालक -बालिकाएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा।