December 23, 2025

कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में प्रतियोगिता सम्पन्न

मोहित कांडा, हमीरपुर, हमीरपुर नगर के साथ लगते गांव लाहलड़ी में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में आयोजित प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई है। इस अवसर पर लगभग तीन लोग उपस्थित रहे।सबसे पहले कारगिल युद्ध के शहीदों को याद किया व श्रद्धांजलि दी गई।इस प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त कर्नल वीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कर्नल वीर सिंह ने सभी उपस्थित लोगों व बच्चों को नशे से दूर रहने, आपदा प्रबंधन व देश भक्ति के बारे में विस्तार से बताया।यह प्रतियोगिता 3-16 वर्ष तक आयु के बच्चों की विभिन्न श्रेणियों में करवाई गईं।इस प्रतियोगिता में लगभग 55 बच्चों ने भाग लिया। चित्र कला 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में शिवांश, दृष्टि व नमस्वी तथा 6 से 11 वर्ष आयु वर्ग में यशवी,आरव डढवाल व अराध्या ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। निबंध लेखन में रित्विक, वंशिका व लविश ठाकुर तथा भाषण प्रतियोगिता में पलक ठाकुर, यशवी व सक्षम संधु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।श्याम सिंह पटियाल ने देश भक्ति का गीत गा कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद वकील सिंह, देवी दास शहंशाह, पूर्व सूबेदार अनिल कुमार, ध्रुव चन्द, पूर्व पार्षद त्रिलोक सिंह डढ़वाल, संदीप डढवाल, पूर्व सूबेदार करतार सिंह, संध्या देवी,शांता पटियाल, प्रकाश चंद, वरिन्द्र कुमारी व किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *