December 22, 2025

जिले में एकीकृत बागवानी विकास परियोजना के तहत 8.5 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को समिति ने दी मंजूरी

बिलासपुर, 15 फरवरी 2025 – जिला मुख्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय मिशन समिति की बैठक उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उद्यान विभाग द्वारा कार्यान्वित एकीकृत बागवानी विकास परियोजना के तहत वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना को स्वीकृति दी गई।

विस्तृत चर्चा के बाद 8.5 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दी गई, जिसके तहत जिले के बागवानों को आधुनिक तकनीक, पौधारोपण सहायता, जल प्रबंधन सुविधाएं एवं संरचनात्मक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है, जिसके लिए उन्नत तकनीकों के माध्यम से उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर इस कार्य योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित किसानों एवं बागवानों ने सरकारी सहायता एवं योजनाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से उन्हें बागवानी क्षेत्र में नए अवसर मिल रहे हैं। उपायुक्त ने सभी को इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रेरित किया और विश्वास जताया कि यह जिले में बागवानी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर प्रेम लाल नड्डा, नरेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी सहित जिले के कई प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। साथ ही, बैठक में संजीव शर्मा (विषय विशेषज्ञ), हुमेंद्र सिंह (उद्यान अधिकारी), अश्विनी शाह (कृषि विज्ञान केंद्र), नरेंद्र कुमार (कृषि विभाग) एवं नवरत्न शर्मा (लीड जिला प्रबंधक, नाबार्ड) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *