महिलाओं पर टिप्पणी मामले में चन्नी के खिलाफ एक्शन की तैयारी में आयोग
चंडीगढ़ : जालंधर से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग की तरफ से विवादित बयान देने के मामले में उनके खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी जाएगी। चन्नी ने मामले में माफी मांग ली है, लेकिन आयोग की तरफ से जारी नोटिस पर पेश न होने के चलते चन्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि बीते दिनों गिद्दड़बाहा सीट पर उप चुनाव के चलते सांसद चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी। इसमें उन्होंने महिलाओं, ब्राह्मणों व जाटों पर टिप्पणी की थी। इसके बाद ही महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी करके आयोग के समक्ष पेश होकर जवाब देने के लिए कहा था। आयोग के अनुसार चन्नी को दो बार उनकी अधिकारिक ईमेल आईडी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक वह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। आयोग अभी कुछ समय इंतजार करेगा, जिसके बाद मामले में बनती कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा।