March 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर CM सुक्खू ने की ये बड़ी घोषणाएं

1 min read

आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में ही हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेशवासियों के लिए कुछ घोषणाएं भी की, जिसमें पहली स्वतंत्रता सेनानियों को प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सम्मान राशि को 15,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की।

शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों को दी जा रही सम्मान राशि को भी 15,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गयी।

युद्ध के दौरान शहीद होने अथवा घायल या गुम होने वाले सैनिकों के आश्रितों को अनुदान राशि में 50 % की बढ़ोतरी करने की घोषणा की।

युद्ध या युद्ध जैसी परिस्थितियों में शहीद सैनिक के आश्रितों को 20 लाख रुपये के स्थान पर अब 30 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे ऑपरेशनल क्षेत्रों जहां युद्ध न हो, में शहीद होने वाले सैनिक के आश्रितों को पांच लाख रुपये के स्थान पर अब 7 लाख 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

सैन्य अभियान के दौरान 50 % से अधिक अपंगता वाले सैनिकों को 3.75 लाख रुपये तथा 50 % से कम की अपंगता वाले सैनिकों को 1.50 लाख की घोषणा।

विधवाओं के लिए विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू। इसके तहत इस वर्ष 7 हजार ऐसी महिलाओं को मकान बनाने के लिए प्रति महिला डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कृषि और बागवानी योग्य भूमि को नुकसान पर 10 हजार रुपये प्रति बीघा राशि दी जाएगी।

आपदा में गाय-भैंस की मृत्यु पर मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाकर 55 हजार रुपये किया गया।

भेड़ और बकरी की मौत पर छह हजार रुपये दिए जायेंगे।