March 14, 2025

सीएम केजरीवाल आज अमृतसर में आप प्रत्याशी कुलदीप के लिए करेंगे रोड शो

1 min read

अमृतसर : आप के प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के हक में वीरवार को आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अमृतसर में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खास तौर पर साथ में पहुंचेंगे। भगवंत मान बुधवार की शाम को ही अमृतसर पहुंचे। गुरुवार को धालीवाल के हक में होने वाला रोड शो लाहोरी गेट से चलेगा, जोकि बेरीगेट से होते हुए हिंदू कॉलेज, टोकरेयां वाला बाजार के नजदीक रोड शो पहुंचेगा। वहां पर आप सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाषण देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपना संबोधन करेंगे।

बता दें कुछ ही दिन पहले केजरीवाल दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद वह पहली बार वीरवार को अमृतसर आएंगे। इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब में भी माथा टेकेंगे। माथा टेकने के पश्चात ही वह रोड शो करेंगे। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ-साथ सभी हलकों के विधायक व लीडरशिप शामिल रहेगी।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आप सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को लोगों से मिलने आ रहे हैं। वह एक रोड शो करेंगे। यह रोड शो अमृतसर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत पर मुहर लगाएगा।