December 24, 2025

कुल्लू में बादल फटने और भारी बारिश से तबाही: 10 की मौत, 2 लापता

34 करोड़ से अधिक का नुकसान

कुल्लू, कुल्लू जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जिले में अब तक करीब 34 करोड़ 80 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। कई सड़कें, पुल, बिजली और जल आपूर्ति की पाइपलाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुछ गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर बनाए गए हैं और जरूरी सामान व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए NDRF और पुलिस की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *