January 25, 2026

नगर परिषद श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब,
सरकार और पीएमआईडी हरजीत सिंह जीता प्रधान नगर कौंसिल के निर्देशानुसार गुरु नगर श्री आनंदपुर साहिब को स्वच्छ बनाने के लिए हरबख्श सिंह करजा साधक अधिकारी की देखरेख में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मदन लाल सेनेटरी इंस्पेक्टर और एडवोकेट मनदीप सिंह सीएफ और पूरी नगर परिषद टीम ने आज शहर के माता नानकी चैरिटेबल अस्पताल के प्रवेश द्वार और दूसरे निकास द्वार अगमपुर चौक पर लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग छांटने और इसे संसाधित करने के बारे में जागरूक किया। नगर परिषद श्री आनंदपुर साहिब द्वारा लोगों को गीला व सूखा कूड़ा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है तथा गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब के लोगों से अपील की गई कि वे शहर को साफ सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
इस मौके पर परमजीत झाज, राजिंदर मलिक, ओम प्रकाश, लोकेश कुमार, संदीप कुमार समीर, लक्की सतीश बब्लू, सागर, विजय सरन, संजू, रोहित गंगूवाल, गगन, प्रिंस मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *