April 26, 2025

समराला में पुलिस और आरोपियों के बीच झड़प

एक आरोपी के पैर में लगी गोली, एसएचओ घायल

समराला: मंगलवार तड़के करीब 3 बजे समराला पुलिस और लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों के बीच झड़प हो गई। यह घटना समराला बाईपास पर गांव बोंदली के पास स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के नजदीक हुई, जहां पुलिस आरोपी से घटना में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद कर रही थी। जानकारी के अनुसार, रिवॉल्वर बरामदगी के दौरान आरोपी सतनाम सिंह ने समराला थाने के एसएचओ पवित्र सिंह से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। इसी दौरान झड़प हुई और पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई। झड़प में एसएचओ पवित्र सिंह भी घायल हो गए। घायल आरोपी को समराला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही खन्ना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
इससे पहले समराला के गांव दयालपुरा के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने तीन प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई थीं और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए थे। उस मामले में खन्ना पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है। एक आरोपी अमृतसर से और दूसरा सौहाना की झोपड़ी का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें लेकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि वारदात के समय दोनों आरोपी गांजे के नशे में थे और निहंगों के भेष में घटना को अंजाम दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।