विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीजेएम विशाल ने किया पौधारोपण
प्रकृति संतुलन के लिए जरूरी है वन संरक्षण, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं: सीजेएम
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के तत्वावधान में और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) विशाल द्वारा जिला एडीआर सेंटर प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीजेएम विशाल ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और मानव जीवन में पेड़ों की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों की कटाई पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने पेड़ लगाने की भावना को एक संस्कार बताते हुए सुझाव दिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने गुरु या शिक्षक के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण को व्यक्तिगत उत्तरदायित्व से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने वेतन का एक अंश वृक्षारोपण और पेड़ों के संरक्षण में व्यय करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झज्जर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।
