April 18, 2025

पंजाब में बढ़ती गर्मी को लेकर सिविल सर्जन ने जारी की एडवाइजरी

समराला: पंजाब में गर्मी की शुरुआत होते ही पारा 43 डिग्री को पार कर गया है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. रमनदीप कौर, सिविल सर्जन लुधियाना द्वारा एडवाइजरी जारी कर गर्मी से सतर्क रहने की अपील की गई है। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि बढ़ता तापमान खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरे उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संचार माध्यमों के जरिये हीट वेव से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला लुधियाना के सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और इमरजेंसी विभागों को हीट से संबंधित मामलों के लिए हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में ठंडी जगहों और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस सेवाओं को मजबूत किया गया है और डॉक्टरों को हीट स्ट्रोक के मामलों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

सिविल सर्जन ने स्थानीय प्रशासन और एनजीओ से अपील की है कि बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छांव वाले ढांचे और पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।