November 24, 2024

धूल व धुआं उत्पन्न करने वाला कोई कार्य न करें नागरिक : डीसी डॉ विवेक भारती

1 min read

जिला महेंद्रगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार लाने के हो रहे लगातार प्रयास

नारनौल, 21 नवंबर। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
जिला में सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर पहले ही रोक लगा दी गई है। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को भी पत्र जारी करके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिला में ग्रैप-4 को सख्ती के साथ लागू करें। उनके विभाग द्वारा कोई भी निर्माण कार्यों जैसी गतिविधि न चलाई जाए। सभी एसडीएम अपनी टीम के साथ 24 घंटे निगरानी में लगे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि पत्तों से धूल के कण हट जाएं। जिला में चल रहे निर्माण कार्य जैसे हाईवे, रोड, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन तथा टेलीकम्युनिकेशंस आदि सभी कार्य स्थगित किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रैप-4) को लागू कर दिया गया है। ऐसे में इसे सख्ती से लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को पूरी तरह से शुद्ध रखें। जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए कूड़े पर आग न लगाएं।
उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो। डीसी ने कहा कि सभी प्रकार की निर्माण व तोड़ फोड़ की कार्यवाही बंद कर दी गई है। कूड़ा करकट जलाने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।