हर घर तिरंगा अभियान में सेल्फी विद तिरंगा की फोटो जरूर अपलोड करें नागरिक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की जिलावासियोंं से अपील, घर-घर लहराए तिरंगा, वेबसाइट पर करें सेल्फी अपलोड
झज्जर, आजादी के अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक नागरिक अपने घरों,कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी जरूर भेंजें। यह आह्वान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से किया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान है,जिसमें हमें हमारी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर तिरंगा के साथ सेल्फी लेते हुए वेबसाइट पर अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सेल्फी भी भारत सरकार वेबसाइट पर प्रशासन द्वारा अपलोड की जाएंगी। आमजन की सुविधा के लिए कार्यक्रमों की सेल्फी अपलोड करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है। युवा, छात्र, पुरुष, महिलाएं आदि वाट्सएप नंबर 9466102800 और ईमेल आईडी diprojjr1@gmail.com गौरव पट्टिकाओं के साथ सेल्फी, तिरंगे के साथ सेल्फी की फोटो सांझा कर सकते हैं,जिससे कार्यक्रम के प्रति हमेशा यादगार बनी रहेगी।
