December 23, 2025

मंडी पुलिस के साथ उलझा चिट्टा सप्लायर

पहले की निगलने की कोशिश, फिर फेंका नाली में

अजय सूर्या, मंडी: जिला में मंडी पुलिस के साथ चिट्टा सप्लायर की धक्का-मुक्की देखने को मिली है। इस दौरान आरोपी चिट्टे की अधिकतर मात्रा नाली में फेंकने के लिए कामयाब हो गया है। जिसके बाद 1.7 ग्राम चिट्टा ही पुलिस के हाथ लगा है।

आरोपी के खिलाफ जिला के बल्ह थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने बाइक के अंदर यह चिट्टा छिपाकर रखा था।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को बल्ह थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी बल्ह का एक युवक क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहा है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को 6 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच भी लिया।

लेकिन मौके पर आरोपी पुलिस के साथ उलझ गया और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया। इस दौरान आरोपी युवक ने चिट्टा छीनकर उसे निगलने की कोशिश की।

इसमें भी जब वह कामयाब नहीं हो सका तो उससे चिट्टा नाली में फेंक दिया। नाली में गिरने के बाद पकड़े गए चिट्टे की मात्रा 1.7 ग्राम ही रह गई।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस की धारा 238 व 121 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपी युवक की पहचान हितेश कुमार, निवासी भंगरोटू, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *