December 23, 2025

मवा कोहलां में परागपुर के युवकों से पकड़ा चिट्टा

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
स्थानीय पुलिस ने मवाकोहलां में परागपुर के युवकों से 1.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन पकड़ने में सफलता अर्जित की है। बताया जा रहा है कि थाना गगरेट के अंतर्गत मवा कोहलां में पंचायत घर के समीप पुलिस ने नाका लगा रखा था, तभी एक पिक अप गाड़ी आई जिसमें दो युवक सवार थे। जैसे ही पुलिस ने उक्त पिक अप गाड़ी को रोका तो गाड़ी सवार युवक घबरा गए।शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनसे 1.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।जिस पर पुलिस ने आरोपियों क्रमशः सञ्जीव एवम शुभम जो कि गांव मैरा,तहसील परागपुर,जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं, के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।उधर एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *