शिक्षकों के खाली पद न भरने से बच्चों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़
ऊना /सुखविंदर/3जुलाई:- गगरेट विधानसभा क्षेत्र के आज राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक कालेज के छात्रों ने कालेज प्राचार्य डॉ लीना शर्मा को कालेज में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों के बारे में ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि कला संकाय में अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान, संगीत, इतिहास एवं अर्थशास्त्र के रिक्त पद चल रहे हैं। वहीं विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान का पद खाली चल रहा है। उन्होंने मांग की कि वाणिज्य संकाय में भी खाली पदों पर अध्यापकों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए।छात्रों ने कहा कि इन अध्यापकों के न होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्र संघ ने बताया कि लंबे समय से कालेज के विधार्थी इन शिक्षकों के बिना अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के तो बड़े बड़े दावे करती हैं परन्तु उनके ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिसका उदाहरण दौलतपुर चौक का कालेज है जो पिछले एक वर्ष से इन अध्यापकों के रिक्त पद न भरे जाने से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। छात्र संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाए नहीं तो छात्र उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा।
