March 15, 2025

नशे की ओर न जाकर बच्चे पढ़ाई व खेलों में मेहनत करके अपने जीवन को सफलता की ओर आगे बढ़ाएं: गुरसिमर सिंह

1 min read

बेबाक़ रघुनाथ शर्मा, नूरपुर: राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। उपमंडलाधिकारी नूरपुर गुरसिमर सिंह ने इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नुरपुर के प्रिंसिपल ठाकुर अनिल सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर सामरोह की शुरुआत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल ठाकुर ने उपमंडलाधिकारी जा स्वागत किया व उनको शाल व हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यअतिथि ने जहां विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं युवाओं को नशे जैसी कुरीति से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय मे सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नशे से बचाने की है। उन्होंने बताया कि हर बच्चे का यही वो समय है जिस दौरान दौरान उसके जीवन की आधारशिला रखी जाती है और इसी समय अगर छात्र भटक कर नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो उसका जीवन ही नष्ट हो जाता है। इसलिए उन्होंने सभी से अपील की कि वो भूल कर भी नशे को छुए तक नही औऱ पढ़ाई व खेलो में मेहनत करके अपने जीवन को सफलता की ओर आगे बढ़ाएं।
वही इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बंदेमातरम से शुरुआत करके विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल ठाकुर, संजय जसरोटिया अन्य प्रोफेसर जन व पी टी ए प्रधान सहित महाविद्यालय के कर्मचारी ओर बच्चों के अविभावक भी मौजूद थे