January 26, 2026

बच्चे एनर्जी ड्रिंक्स पी रहे हैं या हो रहे हैं नशे का शिकार?

बोतल के ऊपर भी लिखा है बच्चों, गर्भवती महिलाओं व सेंसेटिव लोगों के लिए निषेध

अजय कुमार, बंगाणा,

एनर्जी ड्रिंक्स विद्यार्थियों की सेहत पर विपरीत असर डाल रहे हैं। जिले की शीतल पेय की दुकानों गली मोहल्ले की दुकानों सहित गांव की गलियों की दुकानों में भी एनर्जी ड्रिंक्स और धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। एनर्जी ड्रिंक्स के नाम पर कैफीन का नशा बेखौफ बेचा जा रहा है लेकिन इस मामले पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

एनर्जी ड्रिंक को लेकर बंगाणा के डॉ अजय ठाकुर बताते हैं कि बाजारों गली मोहल्ले व गांवों के बच्चे दुकानों पर जाकर स्टिंग ड्रिंक्स की मांग करते हैं जिसकी बोतल के ऊपर भी कैफीन मिलाए जाना लिखा रहता है। ₹20 में बिकने वाली इस एनर्जी ड्रिंक को पीने की आदत हजारों बच्चों को लग गई है। बोतल के ऊपर लिखा हुआ भी सभी पढ़ सकते हैं कि यह एनर्जी ड्रिंक बच्चों, गर्भवती महिलाओं व सेंसेटिव लोगों के लिए निषेध है लेकिन इसके बाद भी हर कोई इस ड्रिंक का सेवन कर रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक कैफीन एक ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बाद में बहुत मुश्किल हो जाता है।

क्षेत्र के लोगों में पंचायत प्रधान अजय कुमार, पूर्व प्रधान अजय शर्मा, सुदेश शर्मा, श्याम पाल शर्मा, बंगाणा उप प्रधान अजय शर्मा सुशील कुमार राजेंद्र पाठक, महेंद्र सिंह, मस्तराम सहित लोगों ने प्रशासन व उत्पाद को तैयार करने वाली कंपनी से आग्रह किया है कि इस एनर्जी ड्रिंक में से कैफीन को हटाया जाए ताकि बच्चों व विद्यार्थियों का भविष्य गर्त में ना जा सके।

एनर्जी ड्रिंक्स थोड़ी देर के लिए तो नींद पर अंकुश लगाते हैं लेकिन एनर्जी ड्रिंक्स का लगातार सेवन स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। इसमें कैफीन, टूरिन और बी-विटामिन होते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

-डॉक्टर अजय ठाकुर बंगाणा

एनर्जी ड्रिंक्स के दुष्प्रभाव

अगर आप भी इंस्टेंट एनर्जी पाने के लिए हेल्थ ड्रिंक, खास तौर से एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो सावधान हो जाइए। एनर्जी ड्रिंक आपकी सेहत को बेहद नुकसान पहुंंचा सकता है। 

 इसमें कैफीन, टूरिन और बी-विटामिन होते हैं वे मन को उत्तेजित करते हैं और शरीर को सक्रिय करते हैं।

एनर्जी ड्रिंक में मिली हुई कैफीन आपको इस की लत लगा सकती है। यही नहीं यह आपके शरीर में कई गंभीर समस्याएं भी पैदा कर सकती है। इसे न पीना ही बेहतर विकल्‍प है।

एनर्जी ड्रि‍ंक पीने से आपकी डाइट पर असर पड़ सकता है। एनर्जी ड्रिंक पीने से नींद न आने की समस्‍या हो सकती है। जो लोग प्रतिदिन एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते है, उन्‍हे ऐसी समस्‍या का सामना अक्‍सर झेलना पड़ता है।

एनर्जी ड्रिंक पीने से नींद न आने की समस्‍या हो सकती है। एनर्जी ड्रिंक के सेवन से शरीर के सभी अंगो पर स्‍ट्रेस पड़ता है यह तनाव आपके शरीर के अंगों को हानि पहुंचा सकता है। इसलिए कोशि‍श करें कि इसका प्रयोग कम मात्रा में ही करें।

एनर्जी ड्रिंक आपके मिजाज पर काफी हद तक असर डालता है। इससे शरीर में सेरोटोनिन का स्तर कम हो जाता है जिससे कई बार डिप्रेशन की स्थि‍ति बनने के साथ ही मूड खराब रहने की समस्या आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *