January 28, 2026

19 जनवरी को नूरपुर दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री, क्षेत्र को देंगे कई सौगातें

30 करोड़ 52 लाख की सात विकासात्मक परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

धर्मशाला, 18 जनवरी। अपने जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 जनवरी (रविवार) को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। अपने नूरपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र को कई सौगातें देकर यहां विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू नूरपुर में 30 करोड़ 52 लाख 85 हजार 600 रूपये की सात विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास इस दौरान करेंगे।
इसमें 13 करोड़ 7 लाख 66 हजार रूपये की योजनाओं के लोकार्पण और 17 करोड़ 78 लाख 19 हजार रूपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 7 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बने दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग का दो पुलों सहित लोकार्पण करेंगे, वे 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बने जिला फोरेंसिक यूनिट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ 2 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित खज्जियां हार लिंक रोड तथा 36 लाख 66 हजार रूपये से बने विद्युत विभाग के उपमंडलीय भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नूरपुर के जाच्छ में 13 करोड़ 91 लाख 36 हजार रूपये की लागत से बनने वाले एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 3 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कंडवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग तथा 86 लाख 83 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले गरेली खड्ड पुल की आधारशिला रख भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जाच्छ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *