December 22, 2025

उत्तराखंड में बादल फटने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की

मंडी,( पी सी शर्मा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा की ख़बर से मन अत्यंत व्यथित है। इस आपदा की पीड़ा को मैं भली-भाँति समझता हूँ- हमने ऐसी परिस्थितियों की भयावहता को करीब से देखा है। अपनों को खोने का दर्द सहा है।

प्राकृतिक आपदाएँ अब पहले से ज़्यादा तीव्र और विनाशकारी होती जा रही हैं। हमें मिलकर इनके कारणों की तलाश करनी होगी- पर्यावरणीय असंतुलन और बदलते मौसमीय पैटर्न को समझना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बेहतर तरीक़े से निपटा जा सके और जन-जीवन की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ धराली क्षेत्र के सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सबकी रक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *