मुख्यमंत्री ने आज शिमला में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप सुधारों पर बल देते हुए विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस तथा अन्य आधुनिक सॉफ्टवेयर के उपयोग के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध करवाने के अलावा 1200 से अधिक कांसटेबल और महिला सब-इंस्पेक्टर की भर्ती भी करेगी।
