मुख्यमंत्री ने अंसारी के बारे कैप्टन और रंधावा के झूठ का किया पर्दाफाश
रंधावा द्वारा कैप्टन को अप्रैल 2021 में अंसारी के मुद्दे पर लिखी चिट्ठी की पेश
दावों के उलट कैप्टन और रंधावा इस ख़ौफ़नाक गैंगस्टर के बारे सब कुछ जानते थे
इन नेताओं ने अंसारी के हितों की रक्षा के लिए अपने पद और करदाताओं के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया
चंडीगढ़, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के ख़तरनाक गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के बारे कुछ पता न होने के झूठ का पर्दाफाश करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रंधावा की तरफ से कैप्टन को लिखी चिट्ठी जारी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रंधावा की तरफ से पहली अप्रैल 2021 को कैप्टन को लिखे पत्र से स्पष्ट होता है कि यह दोनों नेता इस सारी घटना से अच्छी तरह अवगत थे। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि यह दोनों नेता अब इस मुद्दे को लेकर अनभिज्ञता प्रकटा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि वास्तव में यह दोनों नेता इस ख़ौफ़नाक गैंगस्टर को बचाने के लिए एक दूसरे के साथ मिले हुये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मंजे हुये राजनीतिज्ञों ने ख़ौफ़नाक गैंगस्टर को बचाने और जेल में उसकी आरामदायक ठहर यकीनी बनाने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि यह नेता दावा कर रहे हैं कि उनको यह नहीं पता कि जेल में कौन आया या नहीं परन्तु वास्तविकता यह है कि अंसारी को बचाने की सारी साजिश उन्होंने ख़ुद रची। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं परन्तु आने वाले दिनों में इनका हर पाप पर्दाफाश हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों की तरफ से बनाई गई ईमानदार सरकार इन राजनीतिज्ञों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि राज्य और इसके लोगों के विरुद्ध किये हर गुनाह के लिए उनको जवाबदेह बनाया जायेगा। भगवंत मान ने आगे कहा कि यह तो एक बड़ी साजिश का केवल छोटा सा हिस्सा था और वह सबूतों के द्वारा इन नेताओं का असली चेहरा लोगों के सामने लाएंगे।
