मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नागरिक अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव काजला ने आज नागरिक अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन में बने सेफ हाउस तथा वन स्टॉप सेंटर का भी दौरा किया।
सीजेएम संजीव काजला ने निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद मरीजों से हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को अंधकार की तरफ धकेल देता है। नशे से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि समाज में भी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होती है। ऐसे में हमें जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में सेफ हाउस व पुराने लघु सचिवालय में भूतल पर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया।
