महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान पर चन्नी ने मांगी माफी
चंडीगढ़: गिद्दड़बाहा में महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांग ली है। चन्नी ने कहा कि मैंने एक चुटकुला सुनाया था। उसमें मेरी महिलाओं को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने की मंशा नहीं थी। मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं। मैं आज जिस पोजीशन में हूं। इसमें महिलाओं का भी बहुत बड़ा सहयोग है। मुझे महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट करती हैं।
उन्होंने कहा कि मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी कहना चाहता हूं कि पहले भी मुझे चुनाव के समय नोटिस भेज दिया था। अब फिर से चुनाव के समय नोटिस जारी कर दिया है। मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर मेरे द्वारा सुनाई गई कहानी में किसी महिला को ठेस पहुंची है तो मैं सभी से माफी मांगता हूं।
बता दें कि इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी जालंधर में पूर्व सीएम चन्नी शिअद नेता बीबी जगीर कौर के गाल पर हाथ लगाने पर विवादों में घिर गए थे। उस समय भी मामला राज्य महिला चुनाव आयोग के पास चला गया था। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। इसके अलावा सीएम रहते हुए एक महिला आईएएस अधिकारी को गलत मैसेज करने का भी आरोप लगा था।