भगवंत मान के श्री अकाल तख्त साहिब पर स्पष्टीकरण देने के समय में बदलाव
चंडीगढ़, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब पर स्पष्टीकरण देने के समय में बदलाव को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी, 15 जनवरी को मेरी कोई और व्यस्तता नहीं है, मैंने माननीय राष्ट्रपति जी के ऑफिस को भी बता दिया है, आपके आदेशानुसार 15 जनवरी का दिन पूरी तरह से श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित है। समय में बदलाव के बारे में मेरी या ऑफिस की तरफ से कोई ऑफिशियल लेटर या बयान जारी नहीं किया गया है। मैं 15 जनवरी को सुबह 10 बजे विनम्रता के साथ मौजूद रहने के लिए तैयार हूं..वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के आदेशों के अनुसार स्पष्टीकरण देने का समय उस दिन उनकी निर्धारित व्यस्तताओं के मद्देनजर सुबह 10 बजे से बदलकर शाम 04:30 बजे कर दिया गया है।
दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान की 15 जनवरी को अमृतसर में अकाल तख्त के सामने पेशी पर घमासान छिड़ गया है। आज सुबह ही अकाल तख्त सचिवालय की तरफ से बयान जारी कर पेशी का टाइम बदल दिया गया।
