March 12, 2025

अत्यधिक गर्मी के कारण हमीरपुर जिले में स्कूलों के समय में बदलाव

हमीरपुर , पिछले कुछ दिनों से जिले के सभी इलाकों में अत्यधिक गर्मी और तापमान में भारी वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि जिले में सभी सरकारी स्कूल अब सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर एक बजे छुट्टी कर दी जाएगी। जिलाधीश ने बताया कि ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।