November 22, 2024

केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज का इंतजार : चंद्र कुमार

1 min read

हमीरपुर 04 अगस्त। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि इस बार मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में हुई भयंकर तबाही की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई भी विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है।
शुक्रवार को जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में चंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने केवल वार्षिक प्लान बजट में आपदा राहत के लिए आवंटित धनराशि में से हिमाचल प्रदेश को दो किश्तें जारी की हैं। इसके अलावा केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में क्षतिग्रस्त सडक़ों के लिए करीब 400 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया है।
चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है और अब हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज का इंतजार है।
-0-