गगरेट के सातों मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों को करेंगे सम्मानित : चैतन्य शर्मा
1 min read
दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
दस जमा दो के नतीजों में विधानसभा गगरेट से सात बच्चों ने मैरिट में स्थान हांसिल किया है। घनारी स्कूल की ओजस्वनि ने तो प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है । गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी है व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चैतन्य शर्मा इस समय बैंगलोर में है और मोबाइल के माध्यम से चैतन्य शर्मा ने सभी बच्चों व उनके स्वजन के साथ बातचीत करके उन्हें बधाई दी। चैतन्य शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सभी सात मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को बुधवार को एक स्थान पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा व उनके भविष्य के लिए जो उनके स्तर पर सम्भव होगा वो किया जाएगा । प्रदेश भर में विधानसभा गगरेट की छात्रा ने विज्ञान संकाय में प्रथम आकर पूरे गगरेट को प्रदेश के पटल पर चमकाया है। इसके लिए पूरा गगरेट बधाई का पात्र है । चैतन्य शर्मा ने कहा कि ये भी बहुत हर्ष का विषय है कि सरकारी स्कूल की दो छात्राओं ने प्रदेश भर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है और जिला ऊना में कुल 25 बच्चों ने टॉप -10 में स्थान हांसिल किया है। शिक्षा के क्षेत्र में इसे क्रांति ही कहा जायेगा । गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों को और भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा तथा स्कूलों से राजनीति समाप्त की जाएगी और छात्रों के लिए एक बेहतर वातावरण बनाया जाएगा ताकि मेधावी छात्रों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए ।