February 23, 2025

केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए: हुड्डा

1 min read

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर प्रदर्शनकारी किसानों से बात करनी चाहिए, क्योंकि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं, ताकि केंद्र पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके।

एक किसान नेता के अनुसार डल्लेवाल का वजन 11 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि उनके ब्लड शुगर के स्तर में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। हुड्डा ने कहा, “किसान कोई नयी मांग नहीं कर रहे। वे केवल सरकार को उसके वादों की याद दिला रहे हैं। वे अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं, जो पूरी तरह से जायज है। किसानों ने इसी शर्त पर 2021 में आंदोलन वापस लिया था।” हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए।