December 21, 2025

केंद्र ने सेमीकंडक्टर प्लांट मंजूर कर पंजाब के विकास के रास्ते खोले: डॉ. सुभाष शर्मा

मोहाली, केंद्रीय कैबिनेट ने मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी पर केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट जहां पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा वहीं पंजाब में औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देगा। अब मान सरकार को चाहिए वे केंद्र सरकार के इन प्रोजेक्टों को पूरा समर्थन दे।

डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पंजाब के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है इसलिए इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट पंजाब में ला रही है। ऐसे प्रोजेक्ट पंजाब के विकास की नई इबारत लिखने में सहायक होंगे। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने मोहाली की जनता से वादा किया था कि वे इस तरह के प्रोजेक्ट यहां लाएंगे। इस संबंध में वे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दो बार मिले थे। आज मोहाली में सेमीकंडक्टर प्लांट की मंजूरी दिए जाने पर वह पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हैं।

डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि 2022 में इस दिशा में काम शुरू किया गया था और अब सेमीकंडक्टर की मांग लगातार बढ़ रही है। मोहाली में जब यह प्रोजेक्ट लगेगा तब विश्व के औद्योगिक मानचित्र में पूरा पंजाब एक बार फिर चमकेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाने वाली कंपनी सीडीआईएल की पंजाब में 117 करोड़ रुपये के निवेश वाली सेमीकंडक्टर परियोजना मंजूरी नए पंजाब के सृजन में सहायक होगी। डा. सुभाष ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स आज हर आधुनिक तकनीक का आधार हैं, जो बुनियादी डिवाइस से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक को शक्ति देती हैं इसलिए पंजाब इनका निर्माण करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। ऐसे प्रोजक्ट पंजाब की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *