February 24, 2025

सीसीआईडी मंडी व कुल्लू अधिकारी करें चिट्टे के खिलाफ कार्यवाही: सुरेन्द्र कुमार

मंडी, अजय सूर्या : सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने मंडी जिला अधिकारी श्री अजय कुमार और कुल्लू जिला अधिकारी धर्मपाल चिट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल चिट्टा तस्कर खुले सरेआम घूम रहे हैं और देश व प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की और धकेल रहे हैं। सुरेन्द्र कुमार सीसीआईडी नेशनल एक्टिव अधिकारी ने जिला मंडी अधिकारी अजय कुमार व कुल्लू अधिकारी धर्मपाल को भी पुलिस व प्रशासन के साथ मिल कर चिट्टा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो वे उनका साथ दें और उनके अधिकारियों से संपर्क करें।