December 30, 2024

विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श शिविर का आयोजन

1 min read

दौलतपुर चौक, 18 अप्रैल ( संजीव डोगरा ): राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ लीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जमा दो की परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों को जानकारी के अभाव में पता नहीं होता है कि उन्हें भविष्य में मुकाम हासिल करने के लिए आगे क्या करना है। इसी उद्देश्य के लिए कालेज में विशेषज्ञों की टीम में डॉ सतिंदर शर्मा और डॉ रमन कुमार चौधरी ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया। इस शिविर में छात्रों सहित उनके अभिभावकों ने भाग लिया। डॉ लीना शर्मा ने बताया की इस शिविर में बी बी ए, बी सी ए के छात्रों ने भी भाग लिया। शिविर में भाग लेने के उपरांत विद्यार्थियों ने बताया की ऐसे शिविरों के आयोजन से नए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा के साथ साथ सही दिशा मिलती है। उन्होंने बताया की ऐसे शिविरों के माध्यम से छात्रों को जीवन में आसानी से ऊँचाईयाँ हासिल हो जाती है। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ और बच्चों सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे l