March 10, 2025

कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने सुजानपुर का बदला रंग रूप

सुजानपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा

रजनीश: हमीरपुर: सुजानपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने जारी एक प्रैस बयान में कहा है कि यहाँ के लोकप्रिय बिधायक कैप्टन रणजीत सिंह अपने भाषण में अक्सर कहा करते हैं कि मैं सुजानपुर को चंडीगढ़ तो नहीं मगर सुन्दर शहर जरूर बनाऊँगा । आजकल सुजानपुर के राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले की तैयारी में सुजानपुर सचमुच सुंदर बन के निखरा है। होली मेले में आ रहे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत को लेकर सुजानपुर क़स्बे का रंग रूप ही बदल गया है। विधायक ने हर कार्य की स्वयं देखरेख की है।
सुजानपुर शहर में महाराणा प्रताप पार्क, बार्ड नंबर दो में नौण पर लगे सूर्य नमस्कार की मूर्ति, सिद्धू चौक पर नन्ही परी की मूर्ति का कार्य, डिजिटल लाइब्रेरी, कार पार्किंग , सुजानपुर चौगान के चारों ओर लग रही पेंटिंग्स, चौगान की एंट्री में लगे बड़े बड़े गेट्स, वैनो दा टायला गेट का सौंदर्यीकरण, चौगान के चारों ओर बने चबूतरो का सौंदर्यीकरण, बस स्टैंड पर आधुनिक वर्षा शालिका का निर्माण, सुजानपुर बस स्टैंड के समीप सेल्फी प्वाइंट का कार्य, बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास चबूतरा के नीचे ब्रह्मा जी की मूर्ति की स्थापना, चौगान के चारों ओर सुन्दर लाइट्स व सड़क का सुधार आदी असंख्य कार्य बहुत ही तीव्र गति से हुए हैं ।
सुजानपुर जिसे यहां के लोग “शहर” कह कर पुकारते थे, वास्तव में ही आज शहर दिख रहा है।
वर्मा ने कहा है कि होली मेले का शुभारम्भ करने आ रहे मुख्यमंत्री सुजानपुर टीहरा के लिए आधुनिक बस अड्डे सहित कई सौग़ातें देने वाले हैं। जब यहां के पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और विधायक पद रिक्त हो गया था तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु ने यहां आकर कहा था कि यहां का विधायक भी मैं ही हूँ और मुख्यमंत्री भी। उन्होंने जो कहा था उसे अमली जामा पहनाने में कोई कमी नहीं रखी है । आज जो सुन्दर सुजानपुर बना है इंगित करता है कि मुख्यमंत्री यहां का कोई अपना है । कहा है कि मुख्यमंत्री के स्वागत में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग पलक पाँवड़े बिछा के बैठे हैं, ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा ।