March 14, 2025

कैप्टन गुरमीत सिंह बने एक्स सर्विस मैन यूनिट के अध्यक्ष

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
जिला ऊना के इंडियन एक्स सर्विस मैन दौलतपुर व अम्ब यूनिट नंबर 28 का चुनाव एक विशेष बैठक के तहत स्थानीय विश्राम गृह दौलतपुर चोक में 21 मई को सम्पन्न हुए। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन सुनील परमार ने की। इस विशेष चुनाव में बतौर ऑब्ज़र्वर कैप्टन शक्ति चंद ऊना यूनिट व पेटी अफसर वाईस चेयरमैन ऊना यूनिट ने शिरकत की। कैप्टन सुनील परमार ने उपस्थित पूर्व सैनिकों का अभिनन्दन कर चुनाव के बारे चर्चा की। पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारिणी चुनी गई। चेयरमैन पद के लिये दो नाम सामने आए। जिसमें कैप्टन गुरमीत सिंह व पूर्व अध्यक्ष पूर्ण चंद शर्मा का नाम प्रपोज किया गया। पूर्ण चंद शर्मा ने बाद में अपना नाम बापिस लेते हुये कैप्टन गुरमीत के पक्ष में समर्थन दिया। कैप्टन गुरमीत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। इस नई कार्यकारिणी में कैप्टन गुरमीत सिंह को यूनिट का अध्यक्ष, सूबेदार मेजर पूर्ण चंद को चीफ बेटर्न, कैप्टन सुनील व कैप्टन वरिंदर को वाईस चेयरमैन, सुबेदार जसमेर सिंह को जनरल सेक्रेटरी, सूबेदार हरमेश राणा, सूबेदार मेजर रनेश कुमार, कैप्टन बतन सिंह रिसालदार रमेश ठाकुर को सलाहकार चुना गया।