कैप्टन अमरिंदर ने जताई बिक्रम मजीठिया से हमदर्दी
सीएम मान ने पूछा, गुटका साहिब की साैगंध कहां गई
चंडीगढ़, नाभा जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया के समर्थन में आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया। इस ट्वीट पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पलटवार किया है। कैप्टन ने ट्वीट किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिक्रम सिंह मजीठिया के समर्थन में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध और निर्मम दमन का विकल्प है। पंजाब ने लोकतंत्र पर इतना घिनौना हमला पहले कभी नहीं देखा, जहाँ उनके कुशासन और भ्रष्टाचार के आलोचकों को नज़रबंद किया जा रहा है, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और चुप करा दिया जा रहा है।
बिक्रम सिंह मजीठिया को निशाना बनाना और उनका उत्पीड़न उनकी अमानवीय रणनीति का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। मैं इस राजनीतिक अत्याचार की कड़ी निंदा करता हूँ। कैप्टन के ट्वीट के जवाब में सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से तंज कसते हुए लिखा कि कैप्टन साहब आपको ड्रग तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो गई जब लोगों के बेटे आपके भतीजे के शासन में तड़प तड़प कर मर रहे थे तब आप महफिलों में बैठे थे, अब पंजाब को आप सबके दोगले चेहरों का पता चल गया, पर दुखद है कि सबकुछ गंवा कर, भाजपा अब आपके बयान को निजी राय कहकर पल्ला झाड़ेगी, गुटका साहिब की शपथ कहां गई। इस पोस्ट के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है।
