सैफट आई० टी० आई अवहड बंगाणा में मारुती सुजुकी कम्पनी का कैंपस इंटरव्यू 6 अक्टूबर से
अजय कुमार, बंगाणा, सैफट आई टी आई अवाहड में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी की तरफ से कैंपस इंटर 6 अक्टूबर को रखा गया हैं। किसी भी आईटीआई के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं कल इंटरव्यू में भाग लेने के लिए बच्चा किसी भी ट्रेड मे आई टी आई. पास होना अनिवार्य है। यह जानकारी आई-टी0आई0 के प्रबन्धक संजीव कुटलैहडिया द्वारा दी गई।
