घुमंतु जातियों की भलाई के लिए आयोजित होंगे शिविर – उपायुक्त
शिविरों में बनाई जाएगी विभिन्न आईडी
रोहतक, उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में घुमंतु जातियों की भलाई के लिए कलस्टर, खंड व जिला स्तर पर उनकी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उपरोक्त जातियों से संबंधित लोगों के परिवार पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड इत्यादि को बनवाने हेतु एनआईसी, सीएससी, सिटीजन रिसोर्सिज इन्र्फोमेशन डिपार्टमेंट, चुनाव अधिकारी का सहयोग लिया जाना सुनिश्चि करें। उन्होंने बताया कि विशेष शिविर में घुमंतु जाति के लोगों के लिए आवश्यक दस्तावेज बनवाने हेतु 14 व 15 सितंबर को सुबह 10 से बाद दोपहर 3 बजे तक महम स्थित बीडीपीओ कार्यालय में सभी श्रेणी के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी विभिन्न आईडी बनवाने का काम करें।
