December 22, 2025

बीबीएमबी में 300 पौधे लगाने का अभियान जारी

समाजसेवी महेश अग्रवाल ने दिया पौधों का योगदान

शिवांकुर शर्मा, नंगल : पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना की ओर से शनिवार को विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। बीबीएमबी क्रिकेट स्टेडियम से लेकर गुरुद्वारा घाट साहिब मार्ग तक कई किस्मों के सजावटी, फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

भाखड़ा डैम के चीफ इंजीनियर चरनप्रीत सिंह ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और समाजसेवी महेश अग्रवाल का आभार जताया। अग्रवाल ने इमलतास, कचनार, गुलमोहर, सहजन, लार्जर स्टोरमीयां और परपल जैसे 300 पौधे उपलब्ध कराए। उन्होंने स्वयं भी पौधारोपण कर इस मुहिम को बल दिया। अधिकारियों ने बताया कि पौधों की देखभाल को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे, ताकि यह क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक रूप ले सके।

चीफ इंजीनियर ने बताया कि बीबीएमबी चेयरमैन मनोज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पांच जून से 3500 पौधों का अभियान भी जारी है। शनिवार के कार्यक्रम में इंजी. अरविंद शर्मा, एक्सईएन सुरेंद्र धीमान, एसडीओ अर्षदीप सिंह, जेई अभिषेक बंगा, पीआरओ सतनाम सिंह, बागवानी विभाग के संजीव शर्मा, जेई गौरव साहनी और दवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *