कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस श्री नानकसर आश्रम, ट्रस्ट सियाड साहिब में जल प्रवाह समारोह में शामिल हुए
संदीप गिल, नंगल, कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज श्री नानकसर आश्रम ट्रस्ट सियाड साहिब स्वामीपुर में बाबा मीहान सिंह जी सियार साहिब की याद में और श्री हजूर बाबा हरनेक सिंह महाराज जी के संरक्षण में आयोजित जल प्रवाह समारोह में भाग लेते हुए कहा कि यह गुरु साहिब की असीम कृपा है कि उन्हें जल प्रवाह कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से धार्मिक आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।
इस मौके पर डॉ. संजीव गौतम, दीपक कुमार, महिंदर ढिल्लों, दीपक बैंस, राजेश शर्मा, गुरजिंदर सिंह शोकर व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
