January 27, 2026

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर महाविद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को कराधान कानून एवं जीएसटी बारे जानकारी प्रदान की गई

कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा जिला के ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में कर मामले एवं जी.एस.टी विषय पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांग पिओ की प्राचार्य डॉ. पूनम ने की।
प्राचार्य डॉ. पूनम ने इस अवसर पर कर एवम आबकारी विभाग को प्रशानोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कर से सम्बधित जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा की कर कौटिल्य शास्त्र में भी पढ़ाया गया है और प्राचीनकाल से ही इसका बहुत महत्व रहा है। उन्होंने कहा की कर आजकल हमारी हर प्रकार की करदी का भाग है और इसकी उचित जानकारी होना आवश्यक है।
सहायक आयुक्त, कर एवम आबकारी विभाग सुरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों को कर देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की कर के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जाती हैं। उन्होंने कहा की किसी भी राज्य के विकास में जनता द्वारा दिए गए कर का उपयुक्त प्रयोग कर, देश व राज्य के विकास को गति प्रदान की जाती है। उन्होंने कर के महत्व के साथ साथ विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए कर की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा की जिला सतरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पीढ़ी में कर बारे जागरूकता हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की चार टीम तथा हिम इंस्टीटयूट ऑफ टीचर एजुकेशन पौण्डा की दो टीमों ने भाग लिया जिसमें राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के बी-कॉम के छात्र वंश नेगी व चिराग नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के बी-कॉम के छात्र अनिशा व रिषभ ठाकुर ने द्वितीय तथा हिम इंस्टीटयूट ऑफ टीचर एजुकेशन पौण्डा के विश्व कर्मा व अर्पिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा 05 हजार रुपये की राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 04 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 03 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *