उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
1 min readदौलतपुर चौक, 2 मई ( संजीव डोगरा ): जिला परिषद वार्ड सीट भंजाल वार्ड-17 में उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया | इस वार्ड के अंतर्गत भंजाल अप्पर , कुनेरन, रामनगर , अभयपुर , अमलैहड़, भंजाल लोअर , डंगोह ख़ास , डंगोह खुर्द , गोंदपुर बनेहडा अप्पर , गोंदपुर बनेहडा लोअर , जोह , कैलाश नगर , नकड़ोह, पिरथीपुर , भद्रकाली, जीतपुर बहेड़ी व ब्रह्मपुर गाँवों के 35 मतदान बूथों में मतदान हुआ | उप चुनाव में मतदाताओं में वोट को लेकर कोई उत्साह देखने को नहीं मिला | इस वार्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों में लगातार सन्नाटा पसरा रहा | किसी भी मतदान बूथ पर कोई रौनक देखने को नहीं मिली | इस मतदान के दौरान कुल 46.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया | जानकारी के अनुसार जिप के इस उप चुनाव में 10993 मत पड़े| इस उप चुनाव में कई मतदाता ऐसे भी थे जिन्होनें विस चुनाव में वोट डाली थी लेकिन इस बार उनकी वोट ही नहीं थी जिन्हें बिना वोट डाले मायूस होकर घरों को लौटना पडा | बारिश के कारण कई मतदान केन्द्रों पर अन्दर बाहर कोई चहल पहल नहीं थी | किसी मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी |