December 27, 2025

किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के दुर्गम गांव रूपी के लिए बस सेवा आरंभ

ऽ राजस्व मंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के प्रवेश द्वार चौरा से रूपी गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आरंभ की गई चौरा-रुपी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि रूपी गांव किन्नौर जिला का दुर्गम गांव है जो चौरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है तथा परिवहन सुविधा सम्पर्क सड़कों पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जहां ग्रामीणों का जीवन सुविधाजनक होगा वहीं समय की बचत से आर्थिक उन्नति भी संभव होगी।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार दुर्गम एवं दुरस्त क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दे रही है और जनजातीय जिला किन्नौर में समान विकास बिना किसी राजनैतिक द्वेष से पूर्ण किया जा रहा है ताकि जिला के हर वर्ग को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में सम्पर्क सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है तथा कण्डों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *