January 27, 2026

दातारपुर से श्री ज्वाला जी-चिंतपूर्णी माता के लिए बस रवाना

तलवाड़ा: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के गत दिवस दातारपुर से माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी और माता ज्वाला देवी के दर्शन के लिए बस रवाना हुई जिसे हलका दसूहा से विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन ने हरी झंडी दिखाई। उनके साथ तहसीलदार दसूहा मनवीर सिंह ढिल्लों, जीएम पंजाब रोडवेज होशियारपुर डिपो जसबीर सिंह, बाबा राजेंद्र जिंदा भी मौजूद थे। दसूहा से माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी वं माता ज्वाला देवी जी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर विधायक घुम्मण ने कहा कि इस स्कीम के शुरू होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने वं खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है। इस मौके पर गणेश मंदिर प्रबंधक कमेटी से सेवादार, एवं आप ब्लाक प्रधान बॉबी कौशल(दातारपुर), बी.डी.पी.ओ सुखप्रीतपाल सिंह, एस.एम.ओ दविंदर पुरी, कुलदीप सिंह, आप प्रधान करनैल राणा, बाल लंबड, अजय मि_ू, राजेश सोनी, बृजमोहन पप्पू, शशिपाल खटिगढ़, काका चौधरी रकड़ी हार, राजेश डिंपा, विशाल केशव, प्रेम कुमार, पिंकी मेहता, जे.पी भाखन, अरुण कश्यप, सोहन लाल, अश्विनी नंदा, प्रेम लाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *