December 24, 2025

तीन महिला नशा तस्करों के घरों पर चलाया गया बुलडोजर

तीन महिला नशा तस्करों के घरों पर चलाया गया बुलडोजर

तीन महिला नशा तस्करों के घरों पर चलाया गया बुलडोजर

बठिंडा, पंजाब में नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत जिला पुलिस ने रविवार को शहरी क्षेत्र में पड़ती डिविजन नंबर दो में दो लोगों व भगता भाईका में एक नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला। तीनों नशा तस्कर महिलाएं है व इनके खिलाफ 15 के करीब नशा तस्करी के केस दर्ज है। इस दौरान तस्करों की तरफ से बनाई प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई को अमल में लाया गया।

जानकारी अनुसार सब-डिवीजन सिटी-2 के थाना सिविल लाइन, बठिंडा के क्षेत्र में मनजीत कौर उर्फ बीरन पत्नी चरणजीत सिंह निवासी गली नंबर 01 धोबियाना बस्ती, बठिंडा और सब-डिवीजन फूल के थाना दयालपुरा के क्षेत्र में जसविंदर कौर उर्फ जस्सी पत्नी लखविंदर सिंह निवासी गली नंबर 01 नजदीक ठेका धोबियाना बस्ती, बठिंडा और रानी कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी भगता भाई की तरफ से अवैध रूप से इमारतें बनाई हैं।

इस संबंध में सक्षम अधिकारी डिप्टी कमिश्नर कम मजिस्ट्रेट ने इमारतों को तोड़ने के दौरान पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए थे।
इसके बाद सिविल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर सिविल प्रशासन ने बताया कि इनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है। इन्हें कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अवैध तौर पर कब्जा करके बैठे लोगों द्वारा यह जगह खाली नहीं की गई। इसके चलते पुलिस व सिविल प्रशासन ने बुलडोजर की सहायता से इमारतों पर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *