पंजाब में नशे के खिलाफ ‘बुलडोजर एक्शन’, मोहाली और फाजिल्का में बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार का नशे के विरुद्ध युद्ध तेज हो गया है। सरकार के ‘बुलडोजर एक्शन’ के तहत आज मोहाली और फाजिल्का में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मोहाली में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। सरकार का लक्ष्य प्रदेश से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।