July 23, 2025

भवन मैप स्वीकृति में आ रही अड़चनों का मौके पर होगा समाधान, नगर निगम ऊना में हर सोमवार लगेगा विशेष शिविर

1 min read

नक्शा अप्रूवल प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और नागरिक हितैषी बनाने की दिशा में अहम पहल

रजनी, ऊना, नगर निगम ऊना ने भवन निर्माण से जुड़ी नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, समयबद्ध और नागरिक हितैषी बनाने की दिशा में एक अहम पहल की है। अब प्रत्येक सोमवार को नगर निगम में विशेष शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें भवन स्वीकृति से संबंधित समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यह शिविर प्रत्येक सोमवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि यह शिविर प्रणाली को अधिक पारदर्शी, जन-सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर तय समय पर शिविर में पहुंचें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
इस क्रम में सोमवार को श्री गुर्जर ने नगर निगम अधिकारियों और जिले के निजी आर्किटेक्ट्स के साथ एक बैठक भी की। बैठक के दौरान भवन नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया एवं संबंधित एसओपी की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने आर्किटेक्ट्स से नियमों का पालन करते हुए योजनाएं तैयार करने और आवेदन पत्रों में सभी आवश्यक दस्तावेज सुनिश्चित करने को कहा।
श्री गुर्जर ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि भवन नक्शों की जांच के दौरान यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो सभी आपत्तियां एकमुश्त दर्ज की जाएं, ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने नक्शा अप्रूवल से जुड़े आवेदनों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हर सोमवार लगने वाले शिविर के दौरान प्राप्त प्रत्येक शिकायत की निगरानी संयुक्त आयुक्त स्वयं करेंगे और तकनीकी या वास्तुशिल्पीय जटिलताओं के समाधान के लिए आवश्यकतानुरूप विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाएगा।
बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं जिले के निजी आर्किटेक्ट्स उपस्थित रहे।