January 22, 2025

भवन निरीक्षक और आर्किटेक्ट 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बठिंडा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम बठिंडा के बिल्डिंग इंस्पेक्टर (भवन निरीक्षक) पलविंदर सिंह और आर्किटेक्ट (नक्शा नवीस) हनी मुंजाल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नयी कॉलोनी के नक्शे पास करने के लिए कथित रूप से प्रति फाइल 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को गांव बुर्ज महमा, जिला बठिंडा निवासी संदीप सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि आरोपी इंस्पेक्टर ने तीन फाइलें पास करने के बदले में 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और ऐसा न करने पर फाइलों पर आपत्ति लगाने की धमकी दी।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद बठिंडा इकाई की एक सतर्कता टीम ने जाल बिछाया, और आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।